विशाखापट्टनम: भारत ने 5 मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 106 रन से हराया। भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापत्तनम टेस्ट के चौथे दिन चायकाल से पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 292 रन पर खत्म किया। इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य मिला था। इस तरह उसे 106 रन से हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक टर्निंग पॉइंट रहा। उन्होंने 209 रन की पारी खेली और टीम को 396 के पार पहुंचाया। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने अपने दोहरे शतक को खास अंदाज में मनाया था। वह फ्लाइंग किस देते हुए नजर आए थे। इंग्लैंड दोनों पारियों में 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। भारत से शुभमन गिल ने भी दूसरी पारी में शतक लगाया।
हैदराबाद में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवाए। इसमें से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। मुकेश कुमार भी एक विकेट लेने में सफल रहे, जबकि श्रेयस अय्यर ने बेन स्टोक्स को रन आउट किया। दूसरे सेशन में भारतीय फैंस के लिए सिर्फ यही निराशा की बात यह रही कि रविचंद्रन अश्विन 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा नहीं छू पाए।
लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 42.4 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन था। इसमें से 3 विकेट अश्विन के नाम थे। उनके 499 टेस्ट विकेट हो चुके थे। उन्हें 500 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बनने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार थी, लेकिन दूसरे सेशन में वह 1 भी विकेट नहीं ले पाए। अब उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए तीसरे टेस्ट मैच तक इंतजार करना होगा। तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 15 से 19 फरवरी के बीच खेला जाना है।