मुंबई: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज 33वां मुकाबला खेला जाना है। मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम आज अपना सातवां मैच खेलेगी।श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। वही भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए तैयार है। गौरतलब है कि इससे पहले रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शुरुआत से लेकर अब तक अपने सभी 6 मैचों में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया अकेली ऐसी टीम है जो अब तक अपराजित है। आज श्रीलंका के खिलाफ होने वाला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा।
भारत और श्रीलंका के विश्व कप 2023 में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया छह मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक लेकर दूसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ है श्रीलंकाई क्रिकेट टीम जिसने अपने 6 मुकाबलों में अब तक सिर्फ दो मैचों में ही जीत दर्ज की है और वो 4 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। श्रीलंकाई टीम की विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें अब समाप्त हो चुकी हैं, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए अब बस एक जीत की जरूरत है।
वनडे क्रिकेट और वर्ल्ड कप में आमने-सामने के आंकड़े
टीम इंडिया और श्रीलंका की टक्कर का वनडे क्रिकेट में इतिहास काफी पुराना रहा है। वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक 167 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 98 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि श्रीलंकाई टीम को 57 मैचों में जीत हासिल हुई, वहीं 1 मैच टाई रहा और 11 मैच बेनतीजा रहे। बात अगर वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की करें तो दोनों टीमें अब तक 9 बार विश्व कप में आमने-सामने आ चुकी हैं। इन नौ विश्व कप मैचों में भारत और श्रीलंका दोनों ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
भारत और श्रीलंका की टीमें
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम: कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुशमंत चमीरा, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षणा, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा और चैरिथ असलांका।