काठमांडू । इस्लामिक कट्टरपंथियों के तरफ से ‘सर तन से जुदा’ वाले आपत्तिजनक नारा लगाने के बाद नेपालगंज में हिन्दू समुदाय के तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। हिन्दुओं के प्रदर्शन पर मुस्लिम बस्ती में पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई, जिसके कारण अनिश्चितकालीन कर्फ्यू आदेश जारी कर दिया गया है। स्थिति को नियंत्रण से बाहर जाता देख प्रशासन को सेना की भी मदद लेनी पड़ रही है।
घटना की शुरूआत सोमवार से हुई, जब एक फेसबुक स्टेटस को लेकर नेपालगंज वार्ड नम्बर पांच के वार्ड अध्यक्ष सराफत खान ने कुछ असामाजिक युवाओं के साथ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए कई आपत्तिजनक बातें कही। नेपालगंज पुलिस के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि खान के बयान के बाद ही माहौल बिगड़ा और उत्तेजित भीड़ ने तोडफ़ोड़ कर उत्पात मचाया। इतना ही मुसलमानों के एक समूह ने जिला प्रशासन कार्यालय के भीतर छत पर चढकर ना सिर्फ भाषणबाजी की बल्कि वहां इस्लामी निशान सहित हरा झण्डा भी लगा दिया। वहां से निकलने के बाद उग्र भीड़ ने ‘सर तन से जुदा’ जैसे आपत्तिजनक नारे लगाते हुए शहर में जुलूस भी निकाल
इसी के विरोध में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने मंगलवार को ॐकार परिवार के नाम पर शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन निकाला। स्थानीय लोगों के मुताबिक हिन्दू संगठनों का यह प्रदर्शन तब तक शांतिपूर्ण रहा जब तक इस पर पथराव नहीं किया गया था। विरोध प्रदर्शन में शामिल विश्व हिन्दू परिषद (नेपाल) के कार्यकर्ताओं ने बताया शहर के ईदगाह रोड पर शान्तिपूर्ण प्रदर्शन पर मुसलमान घरों के छत से शीशे और पत्थर बरसाए गए, जिसके बाद टकराव की स्थिति बन गई थी। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस को करीब दर्जनभर आंसू गैस के गोले छोडने पडे। भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज भी करनी पडी। नेपालगंज के मेयर ने बताया कि झड़प में कुछ पुलिस वाले सहित करीब दर्नभर प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए हैं।
स्थिति को नियंत्रण से बाहर जाता देख जिला प्रशासन ने पूरे नेपालगंज शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू आदेश जारी कर दिया था। लेकिन कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए चारों तरफ हिंसा की घटना नहीं रुकने के बाद सेना को सड़क पर उतारना पडा, जिसके बाद इस समय स्थिति नियंत्रण में है। इसी बीच सरकार ने सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाला कुछ भी लिखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस की साइबर ब्यूरो ने भी आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की चेतावनी दी है। नेपालगंज के माहौल को शांत करने के लिए जल्द ही सद्भाव रैली निकालने पर भी विचार किया जा रहा है।