नई दिल्ली: एशियन गेम्स में रविवार से भारतीय एथलीट सोना लूटने के लिए मैदान पर उतर रहे हैं। महिला क्रिकेट, स्विमिंग, शूटिंग, रोइंग, बॉक्सिंग सहित10 से अधिक खेलों में इंडियन एथलीट जलवा दिखाएंगे। भारत को पहला मेडल मिल गया है। शूटिंग में भारत की बेटियों ने कमाल करते हुए सिल्वर जीता है। इसके कुछ ही देर बाद रोइंग में भारत को सिल्वर मिला। अभी कुल 5 मेडल हो गए हैं।
उज्बेकिस्तान को हॉकी में रौंदा
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल कर ली है। टीम ने पूल ए के इस मैच को 16-0 से अपने नाम किया। उज्बेकिस्तान के खिलाड़ियों ने मुकाबले में काफी गलतियां की और इसका का नतीजा रहा कि भारत मुकाबले को इतने बड़े अंतर से अपने नाम कर पाया।
शूटिंग में भारत को मेडल
रमिता जिंदल ने भारत को शूटिंग में दूसरा और एशियन गेम्स 2023 में 5वां मेडल दिला दिया है। उन्होंने 10 मीटर राइफल महिला व्यक्तिगत इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
भारत के पास 7-0 की बढ़त
दूसरे क्वार्टर में भारतीय हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान को हिलने का भी मौका नहीं दिया। टीम के खिलाफ ने इस क्वार्टर में पूरे 5 गोल दागे। इससे टीम की बढ़त 7-0 की हो गई है। अभी भी दो क्वार्टर का खेल बाकी है।
रोइंग में तीसरा और कुल चौथा मेडल
भारत ने रोइंग में तीसरा और कुल चौथा मेडल जीत लिया है। रोइंग मेंस 8 में भारत को सिल्वर मेडल मिला। पुरुषों की कॉक्स्ड एट इवेंट में 5 मिनट 43.1 सेकेंड का समय लेकर भारत के रोअर्स ने दूसरे स्थान हासिल किया। इस इवेंट में भी चीन ने गोल्ड जीता।
रोइंग में दूसरा मेडल
एशियन गेम्स में भारत को तीसरा और रोइंग में दूसरा मेडल मिल गया है। बाबू लाल यादव और लेख राम ने पुरुष जोड़ी फाइनल में 6:50.41 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। हांगकांग, चीन ने स्वर्ण पदक जीता जबकि उज्बेकिस्तान ने रजत पदक जीता।
फाइनल में महिला क्रिकेट टीम
भारत की महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच गई है। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 52 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने 9वें ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेमिमा रोड्रिग्स 20 रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली वर्मा के बल्ले से 17 रनों की पारी निकली। इस जीत के साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया।
बांग्लादेश 51 रनों पर ढेर
बांग्लादेश टीम की पारी 51 रनों पर ढेर हो गई है। उसकी बल्लेबाज 17.5 ओवरों तक ही भारत की कातिलाना गेंदबाजी का सामना कर सकीं। भारत के लिए सबसे अधिक पूजा वस्त्रकार ने 4 विकेट झटके, जबकि टिटास, अमनजोत, राजेश्वरी और देविका ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
रोइंग में अर्जुन और अरविंद का कमाल, भारत को सिल्वर
शूटिंग के कुछ ही देर बाद रोइंग लाइटवेट पुरुषों की डबल स्कल्स स्पर्धा में भी भारत को पदक हासिल मिला। अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने 06:28:18 के समय के साथ सिल्वर मेडल जीता।
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अपना पहला पदक जीता
रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में 1886 के कुल स्कोर के साथ सिल्व मेडल जीता। चीन ने गोल्ड जीता, जबकि ब्रॉन्ज मंगोलिया को मिला।