लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ईलेक्ट्रिक व्हीकल ईकोसिस्टम सृजन को लेकर समीक्षा बैठक एवं राउण्ड टेबल (गोलमेज) सम्मेलन आयोजन शुक्रवार को होने जा रहा है। सम्मेलन का शुभारंभ होटल हयात रिजेंसी में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी करेंगे। सम्मेलन में नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा व परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह भी शिरकत करेंगे। यह जानकारी औद्योगिक विकास मंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर की विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि एक दिवसीय सम्मेलन शाम तक चलेगा और इसमें कई सत्रों में चर्चा की जाएगी। इसमें सबसे अहम सार्वजनिक परिवहन के लिए अगले चार वर्षों में 3000 ईवी बसों का क्रय परिवहन विभाग व नगर विकास विभाग द्वारा कुम्भ 2025 के लिए किया जाएगा। प्रदेश में ईलक्ट्रिक व्हीकल ईकोसिस्टम सृजन से निवेश की रास्ते और रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।