सहरसा। जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी में करुआ गांव के एक निर्दोष व्यक्ति को थाना में बुलाकर एक पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पीट-पीट कर हाथ तोड़ दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित के पिता ने पुलिस उप महानिदेशक, पटना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कोशी रेंज, सहरसा, पुलिस अधीक्षक, सहरसा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। साथ पीड़ित युवक के पिता ने इस संबंध में व्यवहार न्यायालय में आरोपी पुलिस पदाधिकारी के उपर मुकदमा दर्ज कराया है।
बलवाहाट ओपी क्षेत्र के करुआ गांव के रहने वाले मिथिलेश यादव उर्फ मिट्ठुा जिसका कोई आपराधिक इतिहास नही है न ही उसके उपर वर्तमान में किसी थाने में कोई केस प्रतिवेदित हुआ है। उन्हें थाना बुलाकर पता नहीं किन कारणों से उत्प्रेरित होकर बलवाहाट ओपी में पदस्थापित दरोगा नीरज कुमार द्वारा थाना में तीन दिन रखकर जम कर पिटाई की गयी। इससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। इस दौरान उसका हाथ भी टूट गया। जख्मी युवक का इलाज वर्तमान में सदर अस्पताल में चल रहा है।
जख्मी युवक के पिता करुआ गांव के रहने वाले लोधाय यादव ने इस संबंध में व्यवहार न्यायालय, सहरसा में एक मोकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस उप महानिदेशक, पुलिस उप महानिरीक्षक,कोशी रेंज एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।