कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज आॅफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की उपनिदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र निर्माता होता है, इसलिए युवाओं को राष्ट्र के विकास में हमेशा अग्रणी रहना चाहिए। आज का युवा प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने प्रशिक्षुओं से बताया कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य युवाओं की समस्या को अंतरराष्ट्रीय संगठन तक पहुंचना है, जिससे दुनिया भर के नौजवानों को सामाजिक और आर्थिक मुद्दों के प्रति जागरूक करवाना है।
वहीं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं की आवाज को एक मंच देता है तथा युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक अवसर भी है। मौके पर उमेश कुमार दांगी, सोनू कुमार बर्णवाल, राजन कुमार, शशांक कुमार, ज्योति कुमारी, खुशबू रानी, बबीता उपाध्याय, जितेंद्र कुमार अन्य आदि मौजूद थे।