नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के शेष बचे मैचों के लिए शनिवार को चोटिल मयंक यादव के स्थान पर अर्पित गुलेरिया को टीम में शामिल किया है।
अर्पित ने हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया और वर्तमान में सर्विसेज के लिए खेलते हैं। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैच और 12 लिस्ट ए मैच खेले हैं और क्रमशः 44 और 11 विकेट लिए हैं। वह 20 लाख रुपये में एलएसजी में शामिल हुए हैं।
एलएसजी की टीम आईपीएल में अपने अगले मुकाबले में आज शाम पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। आईपीएल अंक तालिका में 6 अंकों के साथ एलएसजी की टीम दूसरे स्थान पर है। एलएसजी ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे तीन में जीत और एक हार मिली है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुए है। राजस्थान के भी 6 अंक हैं। उसने भी 4 मैच खेले हैं और तीन में जीत दर्ज की है व एक में उसे हार मिली है। हालांकि राजस्थान का नेट रन रेट लखनऊ से बेहतर है।