कोडरमा। जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद ने शुक्रवार को ग्रिजली विद्यालय समेत अन्य स्कूलों के वाहनों की जांच की। इस दौरान स्कूल बसों के परिचालन में अनियमितता की बात सामने आई है।
डीटीओ ने बताया कि बसों में लगे स्पीड नियंत्रक यंत्र को टेंपर करके बसों का परिचालन हो रहा था। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखा गया है और कार्रवाई की जा रही है। कई वाहनों में फिटनेस समेत अन्य गड़बड़ियां भी पाई गई हैं। कोबरा बटालियन की गाड़ी भी ग्रीजली स्कूल परिसर में पाई गई, जिसमें भी फिटनेस समेत अन्य कागजात दुरुस्त नहीं थे। इसके अलावा ऑटो, टोटो समेत अन्य वाहनों की भी जांच की गई। चालक अनुज्ञप्ति रखने, स्कूल बस के चालकों के लिए आईडी कार्ड, ड्रेस कोड लागू करने को कहा गया है। साथ ही स्कूल वाहनों के चालकों के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने का भी निर्देश दिया गया है।