अजय देवगन के साथ फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस इशिता दत्त इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। इशिता और वत्सल सेठ शादी के करीब 6 साल बाद पहली बार पैरेंट बनने जा रहे हैं। मां बनने जा रहीं इशिता ने अपना बेबी बंप फोटोशूट कराया है और ये खूबसूरत तस्वीरें समंदर किनारे शूट की गई हैं। इशिता ने अपने बेबी बंप की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं और पहली बार उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों पर उनके दोस्तों ने कपल को मुबारकबाद भी दिया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इशिता ने लिखा है- बेबी ऑन बोर्ड, जिसमें से पहली फोटो में वत्सल बेबी बंप को KISS करते दिख रहे हैं। इसके अलावा दूसरी तस्वीर में वत्सल इशिता की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। उनके अपनों ने कपल को जमकर बधाइयां दी हैं। इशिता और वत्सल की इन तस्वीरों पर कीश्वर मर्चेंट, वाहबिज दोराबजी, रिद्धिमा पंडित, हेली शाह जैसी कई सिलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दी हैं।
इशिता ने कहा- बच्चे को लेकर नहीं थी प्लानिंग
इशिता और वत्सल पैरेंट बनने को लेकर बेहद खुश हैं। इशिता ने कहा- हम इसके लिए इस तरह से तैयार नहीं थे, हां हमने सोचा जरूर था इस बारे में। उन्होंने कहा- हर दिन नया है और शरीर अलग अनुभवों से गुजर रहा है।
कहा- हमारा बच्चा हमारी लाइफ में नया चैप्टर लेकर आ रहा है
वत्सल ने कहा, ‘हमने बच्चे को लेकर ऐसा कुछ नहीं सोचा था कि करियर में सेटल होने के बाद ही इसे करेंगे। जैसे कि शादी माइलस्टोन है तो वहीं बच्चा होना भी एक अवग माइलस्टोन है। काम होता रहेगा और आप मेहनत करते रहेंगे, लेकिन हमारा बच्चा हमारी लाइफ में नया चैप्टर लेकर आ रहा है।