लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित न्यू रोड से इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के आतंकी को गिरफ्तार किया है। नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से पेन ड्राइव और कई आपत्तिजनक वीडियो सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी शहबाज मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में था। खुफिया एजेंसियां आईएसआईएस के अन्य समर्थकों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है। इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रहा रहा है कि वह यहां रहकर किस प्रकार की आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। साथ ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में भी गहन पड़ताल की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। संभावना है कि इस संबंध में जल्द ही कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
लोहरदगा में युवाओं को ट्रेनिंग: खुफिया एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार किया गया आतंकी लोहरदगा में कई युवाओं को भड़का कर आईएसआईएस के साथ काम करने के लिए राजी कर चुका था।उन्हें देश के खिलाफ भड़काने को लेकर वह लगातार उन्हें प्रशिक्षण दे रहा था।साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में भी था।