कोडरमा। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा षष्ठ में 80 सीटों पर नामांकन को लेकर शनिवार को अयोजित प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। जेएनवी प्रवेश परीक्षा को कदाचारमुक्त सम्पन्न करवाने को लेकर जिले में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित प्रवेश परीक्षा में कुल 1721 परीक्षार्थियों में से 1470 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 251 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वहीं शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक परीक्षा केंद्र परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में 288 परीक्षार्थियों के विरुद्ध 242 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा में 244 में से 201 परीक्षार्थी शामिल हुए, इसी तरह परीक्षा केंद्र रामोममो प्लस टु उच्च विद्यालय में 240 में से 214, प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर में 259 में से 219, सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्चो में 210 में से 183, राज्य सम्पोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह, सतगावां में 214 में से 194 और सीएम प्लस टू उच्च विद्यालय डोमचांच में 266 के विरुद्ध 217 परीक्षार्थी शामिल हुए।
कदाचारमुक्त वातावरण परीक्षा सम्पन्न करवाने को लेकर डीएसई नयन कुमार परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा समेत कई केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया।