पूर्णिया । पूर्णिया में इन दिनों अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा। बाइक चोरी से लेकर महिलाओं सहित पुरुषों के गले से भी चैन छीने जाने की घटना लगातार बढ़ते जा रही है।
सुबह मॉर्निंग वॉक में निकली हुई महिलाएं हो या बाजार जाती हुई महिलाएं अभी वर्तमान में कोई सुरक्षित नहीं है कब अचानक कोई पीछे से आए और गले पर झपट्टा मार के चेन खींच ले गाना मुश्किल है। आज तो तब और हद हो गई जब अति व्यस्त भट्ठा बाजार में एक महिला से पिस्तौल दिखाकर उसके चैन और सोने की चूड़ी और अंगूठी छीन लिए गए।
यह घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के भट्टा बाजार की है। महिला एक होटल से जलेबी लेकर भट्टा बाजार के रास्ते वापस अपने घर जा रही थी। पीछे से दो बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और उनसे बात करने लगे तथा कहीं का पता पूछने लगे। महिला उनसे बात कर ही रही थी कि अचानक उन लोगों ने पिस्तौल निकाल लिया और गले की चेन अंगूठी तथा सोने की चूड़ी सभी खुलवा लिए।
दोनों बदमाश इस घटना को अंजाम देने के बाद भाग गए। बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने बताया की छीनी गई सोने की अंगूठी और चूरी की कीमत करीब 3 लाख है। पीड़ित महिला भट्टा बाजार के गांगुली पाड़ा की रहने वाली है तथा उनका नाम सरोज देवी उम्र 49 वर्ष तथा पति का नाम रासबिहारी अग्रवाल है।