चेन्नई । न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 11वां मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बांग्लादेश ने मुश्फिकुर रहीम की अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड को 246 रन का लक्ष्य दिया है।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरूआत की और पहली ही गेंद पर लिटन दास (0) आउट हो गए। मेहदी हसन मिराज (30) और तन्ज़िद हसन (16) ने छोटी साझेदारी की लेकिन 40 रन पर ये भी टूट गई। पहले 7.6 ओवर में हसन आउट हुए और फिर 11.4 ओवर पर मिराज। इसके बाद नजमुल हुसैन शान्तो मात्र 7 रन बनाकर 12.1 ओवर में आउट हो गए। 56/4 के स्कोर के साथ जब बांग्लादेश की स्थिति ढोलती नजर आई तो उस समय मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन ने 96 रन की साझेदारी की जिससे फिर से अच्छे स्कोर की उम्मीद जगह। लेकिन शाकिब ((51 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रन)) के 29.5 ओवर और रहीम (75 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन) के 35.5 ओवर में आउट होने के बाद महमूदुल्लाह ने उम्मीद बनाए रखी और 49 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रन। अंत में टीम 9 विकेट गंवाकर 245 रन ही की बना सकी। शाबिक और रहीम के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन ने 49 रन पर 3 विकेट अपने नाम किए जबकि ट्रेंट बोल्ट के नाम 2 विकेट रहे।