झरिया । झरिया विधानसभा अंतर्गत भालगोरा (झखराज बाबा मंदिर के पास) लगभग 01 करोड़ के लागत से बनने वाले ऊपरकुल्ही पुराना बालू बंकर से भालगोरा भाया होरलाडीह कब्रिस्तान तक (लगभग 1.85 किलोमीटर लंबी) पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय सचेतक सत्तारूढ़ दल सह झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने विधिवत पूजन व नारियल फोड़ कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए माननीय विधायक जी को फूल माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान विधायक जी ने कहा की इस कार्य का क्रियांवयन डीएम एफटी मद से ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, धनबाद द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने से जामाडोबा, जीतपुर, बोर्रागढ़, पुटकी, पाथरबंगला, गाड़ीवान पट्टी, भूतगढिया के साथ साथ होरलाडिह मजार, कब्रिस्तान व आस पास के लोगो को आवागमन में सुविधा होगी।
मौके पर झरिया विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, सूरज सिंह, अब्दुल करीम अंसारी, मुनवर गद्दी, गुड्डू सिंह, शेख सुलतान, जीतू कुमार, जयकांत पासवान, रविन्द्र यादव, राहुल सिंह, सुबोध सिंह, मनोज कुमार, अनिता देवी, शक्ति सिंह, पंकज तिवारी, सुखी, कविता देवी रामचंद्र पासवान, अक्षय लाल चौहान, रंजीत पासवान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।