रांची। नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन की ओर से बुलाये गए झारखंड बंद का बुधवार को राजधानी रांची में मिला-जुला असर देखने को मिला।राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान पर बंद समर्थक मनोज यादव, दवेन्द्र महतो सहित अन्य छात्र नेता अपने समर्थकों के साथ सुबह एकत्र हुए और साप्ताहिक बाजार को जबरन बंद करने को कहा। इन लोगों ने सड़क को अवरुद्ध कर टायर जलाया। सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और बंद समर्थकों को खदेड़ा। कुछ देर बाद फिर बंद समर्थक वहां पहुंचे और जबरन सब्जी बाजार बंद कराने लगे। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। इसके बाद बंद समर्थक भाग खड़े हुए।
नगर में बंद के दौरान आम दिनों के तरह सड़कों पर वाहन थोड़े कम चले। हर चौक चौराहे पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे। बूटी मोड के समीप बंद समर्थकों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया, लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग करते हुए बंद समर्थकों को खदेड़ दिया। बंद के दौरान डिस्टलरी सब्जी मार्केट पूरी तरह से खुला रहा। कांटा टोली कोकर, लालपुर, बूटी मोड़, थड़पकना, डेली मार्केंट, डोरंडा, हिनू सहित अन्य इलाकों के दुकानें खुली रहीं। अलबर्ट एक्का चौक के समीप कई दुकानें बंद दिखीं। इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने बाजार में घूमकर स्थिति का जायजा लेते रहे।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बंद के दौरान यातायात समान्य रहा। राजधानी में कही किसी प्रकार का सड़क जाम नहीं हुआ और न ही कोई तोड़ फोड की घटना हुई है। पूरे जिले से 82 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि ओरमांझी से 14, अनगड़ा से 18, सिल्ली से 20, लालपुर से 25, मेसरा से पांच बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में सभी को देर शाम छोड़ दिया गया।