गिरिडीह। गौवंश की तस्करी करने वालों के लिए गिरिडीह पुलिस शामत बन गई है।बिहार-उत्तर प्रदेश से मवेशियों को अमानवीय तरीके से वाहन पर लादकर पश्चिम बंगाल से लेकर बांग्लादेश की सीमा तक ले जाने वाले तस्कर न सिर्फ गिरफ्तार हो रहे हैं।बल्कि मवेशियों को भी मुक्त कराया जा रहा है। पिछले 25 दिनों में पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में 11 कार्रवाई की है।
इस दौरान मवेशी लदे 24 वाहन को पकड़ा गया।जबकि 338 मवेशियों को मुक्त कराया गया है। वहीं इन मामलों में अलग अलग थाना में 11 कांड अंकित करते हुए 36 लोगों को जेल भेजा गया है। मवेशी तस्करी की सूचना गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को भी निरंतर मिल रही इन सूचनाओं पर एसपी ने खुद ही मॉनिटरिंग शुरू की। डीएसपी, सभी एसडीपीओ के अलावा इंस्पेक्टर व थानेदार को साफ निर्देश दिया कि हर हाल में मवेशी तस्करी रुकनी चाहिए। एसपी के स्पष्ट निर्देश का असर भी दिखा और एक के बाद एक कार्रवाई हुई है।