WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। झारखंड पुलिस को साइबर क्राइम की रोकथाम और अनुसंधान सहित अन्य विषयों पर विशेषज्ञ ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए सीआईडी मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। ट्रेनिंग 12 से 16 मई तक होटवार स्थित अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय में दी जायेगी।
ट्रेनिंग देने के लिए गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत आईफोरसी के अधिकारी के अलावा दूसरे राज्य के आईपीएस अधिकारियों को बुलाया जा रहा है। ट्रेनिंग के लिए सीआईडी मुख्यालय ने जिलों से अफसरों के संबंध में ब्योरा मांगा है। ऑनलाइन ट्रेनिंग से संबंधित लिंक मोबाइल पर राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध कराया जायेगा।