हजारीबाग। कांग्रेस नेता डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने कहा है कि जमीन और बालू का अवैध कारोबार के खूनी खेल से झारखंड की छवि धूमिल हो रही है।
मेहता जिले में तीन हत्याओं के बाद उनके परिजनों से मिलने के बाद अपने कार्यालय में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। मेहता ने झारखंड के मुख्यमंत्री से मांग किया है कि जल्द से जल्द बालू घाटों की नीलामी कराकर जनता को सस्ता बालू उपलब्ध कराया जाए, साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं भू माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए हत्याओं पर विराम लगाये।
उन्होंने कहा कि हजारीबाग में अपराध तेजी से बढ रहा है। कोयला पत्थर के बाद अब बालू और जमीन की लूट मची हैं। इस लूट में सरकारी महकमा भी कम नहीं हैं। जिले में जमीन का अवैध भूमि कब्जा के कारोबार इस तरह बढ़ गए हैं कि कमजोर वर्ग के लोग दहशत में है। इतना ही नहीं सरकारी जमीन, मंदिर, मस्जिद, और कब्र, श्मशान को भी लूट रहे हैं । प्रशासन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण लोगों की जमीन लूट कर बेची जा रही है। इसपर अंकुश लगाने की अपील डॉ मेहता ने मुख्यमंत्री से की है।