बोकारो। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में जैनामोड़ के मलहान टांड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में पूरे देश में इंडी गठबंधन की लहर है। उन्होंने दावा किया कि इंडी गठबंधन बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएगा।
कल्पना सोरेन ने मथुरा महतो को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को न्याय दिलाने के लिए जात-पात, भेदभाव भूलकर एकजुटता का परिचय देते हुए गठबंधन का समर्थन करें।
प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने क्षेत्र के समुचित विकास के लिए जनता का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि यदि उनकी जीत हुई, तो जनता के हर सुख-दुख में साथ रहेंगे।
चुनावी सभा में राज्य की मंत्री बेबी देवी ने कहा कि यह मेरे पति स्वर्गीय जगरनाथ महतो की कर्मभूमि है। उन्होंने क्षेत्र के विकास व आम जनता के लिए काम किया है। उनके मान-सम्मान के लिए अपना वोट इंडी गठबंधन को दें।