कोडरमा। सैनिक स्कूल तिलैया में राष्ट्रीय कैडेट कोर के तत्वाधान में अमर जवानों के दैदीप्त आभा और शौर्य को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम भारतीय सेना शिक्षा कोर के वरिष्ठ अधिकारी एवं मुख्य अतिथि ले. कर्नल ललनुनसियामा (कार्यकारी प्राचार्य) ने ’अमर तिलैयन’ को पुष्प चक अर्पित करके श्रद्धांजलि व्यक्त की। तत्पश्चात अमर शहीदों की पुण्य स्मृति में प्रातः विशेष सभा आयोजित की गई। जिसमें सैन्य छात्रों ने कारगिल विजय के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डाला तथा दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर हिन्दी व अंग्रेजी में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही राष्ट्रीय कैडेट कोर के उत्कृष्ठ सैन्य-छात्रों को क्षेत्रीय निदेशालय के द्वारा मेडल एवं नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि सैन्य जीवन, राष्ट्र, समाज व संस्कृति के लिए उत्कृष्ठ योगदान करता है। यह जीवन समाज एवं मातृभूमि की प्रत्यक्ष सेवा के लिए उत्तरदायी है। हम सब कारगिल वीरों के लिए श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं, किन्तु हम यह श्रद्धांजलि इस प्रण के साथ दें कि राष्ट्र के प्रति हमारी निष्ठा, समर्पण व सेवा में रत्ती मात्र का विचलन न हो। यही सबसे बड़ी सेवा व श्रद्धांजलि होगी। वहीं कार्यकम का संचालन थर्ड आॅफिसर सह सीनियर मास्टर एम पाठक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी पदाधिकारी राजेश कुमार, निरंजन उपाध्याय, प्रतिक पांडेय, वीके सिंह, सीके दूबे, वी.एन शुक्ल, सूबेदार दर्शन सिंह, हवलदार मनोज कुमार माझी, अजीत कुमार एवं कार्यालय सहायक महेश प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।