लोहरदगा । कर्मा पर्व के पूर्व संध्या के मौके पर शनिवार को आदिवासी छात्र संघ,राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा तथा अन्य आदिवासी संगठनों ने शनिवार को कुडू प्रखंड के टिको पोखरा टोली हलधर – गिरधर भगत शहीद स्थल के समीप रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने कहा कि कर्मा का त्योहार भाई – बहन के प्रेम तथा सुरक्षा का प्रतीक है। बहन ने भाई की रक्षा को लेकर करम डालीं में रक्षा सूत्र बांधते हुए मन्नत मांगी थी कि मेरे भाई की सभी आपदाओं से रक्षा करना करम देवता। बहन के करम पूजा करने के बाद भाई सभी चुनौतियों का सामना करते हुए कुशलता पूर्वक अपने घर पहुंचा था।
पूर्व उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि आदिवासी संस्कृति तथा सभ्यता की पहचान कर्मा है। कर्मा त्योहार के मौके पर किसान हरियाली की कामना करते हुए करम पूजा करते हैं। मौके पर पहुंचे कुड़ू प्रखंड के विभिन्न आदिवासी अखाड़ों ने मांदर तथा नगाड़े की थाप पर थिरकते हुए समा बांध दिया।