नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन की बारिश ने वर्ल्ड क्लास शहर बनाने के दिल्ली सरकार के सभी दावों की पोल खोल दी है। इस बीच कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली सरकार से बारिश की वजह से व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई तुरंत करने की मांग की है।
कैट के दिल्ली प्रदेश महामंत्री देवराज बवेजा एवं आशीष ग्रोवर ने सोमवार को संयुक्त बयान में कहा कि बारिश से दिल्ली के बाजारों को बहुत नुकसान हुआ है। बाजारों में खराब सीवर व्यवस्था होने से सड़कों पर पानी लगने से कई जगहों पर व्यापारियों की दुकानों में पानी भर गया, जिसके कारण दुकानदारों को बहुत नुकसान हुआ है। दोनों कारोबारी नेताओं ने सरकारी एजेंसियों की लापरवाही के कारण व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार से तुरंत करने की मांग की है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना से दिल्ली के सीवर एवं ड्रेनेज सिस्टम का तकनीकी ऑडिट कराने की मांग भी की है। कारोबारी नेताओं का कहना है कि दिल्ली के ड्रेनेज एवं सीवर सिस्टम पर दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली सरकार, नई दिल्ली नगर परिषद और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा खर्च किए गए धन की जांच की जाए, ताकि पता लगे की जो धन इन पर खर्च किया गया, यदि वास्तव में ड्रेनेज एवं सीवर पर खर्च हुआ, तो फिर दो दिन में ही दिल्ली नदी क्यों बन गई। उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल को इस विषय पर तुरंत ध्यान देकर कैट की मांग स्वीकार करनी चाहिए।