नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा केजरीवाल सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के मामले को लेकर नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को कहा कि उन्हें सत्र के बुलाने के तरीके पर ही आपत्ति है। भाजपा ने 12 मुद्दे पर सरकार से चर्चा करने की मांग की है। सरकार ने विधानसभा सत्र सिर्फ दो दिनों के लिए बुलाया है।
बिधूड़ी का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड में 72 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के शीश महल बनाने में घोटाला हुआ है। नियमों की अनदेखी हुई है। डीटीसी की बसें बदतर हो चुकी है और डीटीसी में भी घोटाला हुआ है। इन सब मुद्दों पर विपक्ष सरकार से चर्चा कराना चाहती है। इस पर दिल्ली की जनता भी सरकार का पक्ष जानना चाहती है। यह विधानसभा सत्र तभी सार्थक होगा जब सरकार इन सभी सवालों का जवाब दें।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नेता विपक्ष ने उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर विधानसभा सत्र में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया था।