नई दिल्ली: दिल्ली में सरकारी अधिकारियों के तबादले से जुड़े मामले में केन्द्र सरकार के अध्यादेश को आम आदमी पार्टी की सरकार ने‘असंवैधानिक’ और सेवा संबंधी मामलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली सरकार को दी गई शक्तियों को छीनने के लिए उठाया गया कदम बताया है। केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेसवार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने यह अध्यादेश लाने के लिए जानबूझकर ऐसा समय चुना, जब सुप्रीम कोर्ट अवकाश के कारण बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डर लगता है।
अध्यादेश लाने के समय पर सवाल उठाते हुए दिल्ली की मंत्री ने कहा कि केंद्र ने इस अध्यादेश को लाने के लिए जानबूझकर शुक्रवार रात का समय चुना। सुप्रीम कोर्ट छह सप्ताह के अवकाश के कारण बंद हो गया है और यह काम को बाधित करने के लिए जानबूझकर की गई कोशिश है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को चुना है। जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के साथ इस तरह का बर्ताव करना कतई उचित नहीं है। आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आठ साल की लंबी लड़ाई के बाद दिल्ली सरकार को शक्तियां दी हैं। लेकिन केंद्र सरकार को यह बर्दाश्त नहीं हुआ है इसलिए अध्यादेश लेकर आ गए।