नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थक एक बार फिर अपनी धमकी को लेकर चर्चाओं में है। दरअसल, खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन के भारतीय दूतावास में खालिस्तानी झंडा लगाने के बाद अब दिल्ली के प्रगति मैदान में भी ऐसा करने की धमकी दी है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खालिस्तानी समर्थकों ने प्रगति मैदान में भारत का झंडा उतारकर खालिस्तानी झंडा लगाने की धमकी दी है। इस धमकी के मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। इस धमकी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ की है।
मामले की जांच में जुटे दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि एक यात्री के पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग आया था। इस रिकॉर्डिंग में ही प्रगति मैदान से भारत का झंडा उतारकर खालिस्तानी झंडा लगाने की बात कही गई थी। यात्री ने बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी। इस ऑडियो में पीएम और गृहमंत्री को लेकर भी कई तरह बातें कहीं है। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही इसकी जांच भी की जा रही है।