खूंटी। उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को उलिहातू के विकास को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को उचित कार्य योजना के आधार पर उलिहातू के समग्र विकास का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना से जनजातीय विकास के उद्देश्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य है।
बैठक में विकास के आवश्यक मानकों पर चर्चा की गई। इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, पेयजल, बिजली, रोड कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी केंद्र और पर्यटन विकास शामिल है। इन सभी मानकों में उत्तरोत्तर सुधार सुनिश्चित करते हुए उलिहातु का समग्र विकास किया जाएगा। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य उप केंद्रों को क्रियाशील करें एवं लोगों को स्थानीय स्तर पर सुगम रूप से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएं।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक 15 दिनों में उलिहातू में स्वास्थ्य कैंप लगाया जाए। उन्होंने आपूर्ति विभाग के अधिकारी को सभी घरों में गैस कनेक्शन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बताया गया कि उलीहातु में 11 एसएचजी सक्रिय हैं और 133 घरों को जेएसएलपीएस जोड़ा गया है। समुदाय आधारित उद्यमता को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे। मौके पर उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाते हुए सभी सुदृढ़ बनाया जाय।
साथ ही खेल स्टेडियम को विकसित करें, ताकि स्थानीय प्रतिभावान खिलाड़ियों को बढ़ावा मिले। उलिहातू को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से पर्यटन विकास की योजना बनाई जा रही हैं। इससे जनजातीय संस्कृति और जीवन शैली को विकसित कर इसेे पर्यटन का आकर्षण केंद्र बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बिरसा मुंडा कॉम्प्लेक्स को कम्युनिटी हॉल के रूप में विकसित करने की चर्चा की गई।