WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पलामू। जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के तारुदाग गांव में बुधवार रात 70 वर्षीय बुजुर्ग सदु सिंह उर्फ संतु सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के पीछे ओझा-गुणी होने की बात सामने आ रही है। गोतिया परिवार के लोगों पर हत्या की आशंका जताई गई है।
पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पुत्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई विश्वनाथ सिंह अक्सर उसके पिता को ओझा गुणी कहता था और भूत प्रेत लगा देने का आरोप लगाता रहता था। आशंका है कि उसने ही उसके पिता की हत्या की है।
सूचना मिलने पर गुरुवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में कराया। पुलिस हत्यारोपित को गिरफ्तारी करने की कोशिश में है।