झुमरीतिलैया (कोडरमा)। भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक झुमरीतिलैया पार्टी कार्यालय में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव राजेंद्र मेहता ने किया। बैठक में ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए जिला प्रभारी भुवनेश्वर केवट ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम प्रगतिशील और धर्म निरपेक्ष ताकतों के लिए निराशाजनक है। बुनियादी मुद्दों के बजाए फर्जी बहसों पर उलझा कर जीत हासिल की गई है।
विकसित भारत का संकल्प यात्रा मोदी सरकार द्वारा 10 वर्षों के बाद शुरु करना अपनी नाकामियों को उजागर करना है। महंगाई, बेकारी, काला धन और पक्का आवास मुद्दे की गारंटी अभी तक पुरा नहीं हो पाना देश और राज्य की जनता के साथ वायदा खिलाफी है। वहीं राजेन्द्र मेहता ने कहा कि माले कोडरमा जिला में दबे कुचले कमजोर गरीबों की आवाज बनेगी। माईका और प्रवासी मजदूरों को राज्य के भीतर रोजगार की गारंटी हो इस बात पर संघर्ष तेज किया जाएगा। बैठक में 18 दिसम्बर को सभी प्रखंडों में कार्यकर्ता जीबी बैठक अयोजित करने, 16 जनवरी को महेन्द्र सिंह की शहादात दिवस मनाने और 22 जनवरी को संकल्प सभा करने का निर्णय लिया गया, जिसमें एक हजार पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।
बैठक में विजय पासवान, बिनोद पांडेय, तुलसी राणा, कोलेश्वर राणा, असगर अंसारी, चांद अख्तर, कृष्णकांत मेहता, कोलेशवर राणा, पार्वती देवी, शैरू निशा आदि मौजूद थे।