कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबार पंचायत ढोंगोपहरी निवासी 40 वर्षीय सलमा खातून पति स्व. मुस्ताक अंसारी का शव मंगलवार के अहले सुबह 5 बजे गांव के महरा अहरी तलाब के समीप बरामद किया गया। मृतिका सलमा खातून के देवर मो फिरोज अंसारी के द्वारा जानकारी दी गई कि मोहर्रम का पर्व चल रहा है। जिसे लेकर सोमवार की रात्रि इमामबाड़े पर मिट्टी रखने का रस्म की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान रात करीब 12ः30 बजे तक सलमा खातून को घर के ही आस-पास देखा गया। इमामबाड़ा मिट्टी रखने का रस्म पूरा होने के बाद सभी लोग अपने अपने घर चले गए और मेरी भाभी सलमा खातून भी अपने घर चली आई।
जब सुबह उठे तो सूचना मिली की मेरी भाभी का शव तालाब के पास पड़ा है। यह सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और कोडरमा थाना को इसकी सूचना दी गई। सुचना पाकर थाना प्रभारी द्वारिका राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। उक्त हत्या की गुत्थी सुलझाने में कोडरमा थाना प्रभारी लगे हैं, जिसे लेकर मृतिका की तीन नाबालिग बेटियों व अन्य रिश्तेदारों से कोडरमा पुलिस थाने में लाकर गहनता से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित कर रही है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी द्वारिका राम ने जानकारी देते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया जा रहा है। तत्पश्चात अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही कहा कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, बहुत जल्द उक्त कांड में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।