WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
डोमचांच (कोडरमा)। वन प्रमंडल पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के अधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को गठित टीम के साथ गश्ती करते समय मसनोडीह एवं कबराबूट जंगल से अवैध रूप से ढिबरा उत्खनन करते हुए दो शक्तिमान को पकड़ा गया।
मौके से ड्राईवर व अन्य मजदूर भागने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों शक्तिमान में कुल मिलाकर 14 टन ढिबरा जप्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग बजार में 4 लाख लगाया गया है। वहीं ढिबरा एवं शक्तिमान गाड़ी के मालिक का नाम ज्ञात कर विधि सम्मत करवाई की जा रही है। छापेमारी दल में प्रभारी वनपाल अनिल कुमार साव, वनरक्षी अभिमन्यु कुमार, पिन्टु पंडित, संतोष कुमार, रविकांत यादव मौजूद थे।