कोडरमा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को अविस्मरणीय तोहफा दिया। प्रधानमंत्री ने एक साथ देशभर के 508 स्टेशनों का कायाकल्प बदलने, विश्व स्तरीय सुविधा देने के लिए आम जनों की सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों का ऑनलाइन शिलान्यास किया। हजारों की संख्या में कोडरमावासी कोडरमा स्टेशन पर एकत्र होकर प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया। कोडरमा वासियों के लिए खुशखबरी का दिन है। कोडरमा वासियों ने ऐतिहासिक पल का अनुभव किया और हजारों लोगों ने इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बने।
शिलान्यास कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारियों के द्वारा आए हुए आगंतुकों को सम्मान देते हुए मंच पर बैठाकर स्वागत किया। वहीं विधायक डाॅ. नीरा यादव एवं अमित कुमार को फूल और गुलदस्ता और शाॅल देकर स्वागत किया। वहीं धनबाद मंडल के एडीआरएम राजेश महथा की अगुवाई में कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा कार्यक्रम का संचालन बीबी सिंह ने किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ नीरा यादव ने कहा की देश आगे बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री देश की तरक्की के लिए हर संभव कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में आज कोडरमा स्टेशन का कायाकल्प बदल रहा है हम नरेंद्र मोदी जी को आभार व्यक्त करते हैं। वहीं विधायक अमित यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारतवर्ष नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तरक्की कर रहा है, हम प्रधानमंत्री मोदी जी की जितने भी प्रशंसा करें कम है।
रेलवे के द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए देशवासियों को बधाई दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, प्रकाश राम, रामचंद्र सिंह, अनूप जोशी, वीरेंद्र सिंह, कामाख्या सिंह, चंद्रभूषण साव उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता और जनता तथा रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।