विनय कुमार,खबर मंत्र संवाददाता कुंदा
कुंदा( चतरा) । कुंदा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अफीम माफियाओं के विरोध कुंदा थाना पुलिस द्वारा भारी मात्रा में मादक पदार्थ अफीम का पट्टा और गीलाअफीम बरामद किया है। जिसका वजन अफीम पट्टा एक किलो और गीला अफीम 6 किलो 400 ग्राम बरामद किया है। थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर त्वरित करवाई करते हुए कुंदा थाना क्षेत्र के आसेदिरी गांव से शुक्रवार को राकेश कुमार पिता बसंत यादव के घर से बरामद किया गया।जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह एंव शस्त्र बल शामिल थे।
राकेश के निशानदेही पर कुंदा थाना पुलिस ने वशिष्ट नगर जोरी के पोस्तिया टोला मनुवातरी के शिवदेव गंझू पिता सुकन गंझू को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि जैसे ही आसेदिरी कुंदा थाना पुलिस पहुची तो अफीम माफिया भागने लगा जिसमे एक को दौड़ाकर पकड़ लिया और दो अन्य भागने में सफल रहे।जिसके ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी कौशल कुमार ने बताया कि लगातार अफीम के व्यवसाय व व्यापारियों को ऊपर कार्रवाई की जा रही है किसी भी सूरत में नहीं बस से जाएंगे।