अररिया । कुर्बानी के जज्बे के साथ ईद-उल-अजहा पर गुरुवार को अल्लाह की बारगाह में लाखों सिर सजदे में झुके।विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अदा करने के साथ अजीम कुर्बानी को याद किया गया, जो हजरत इब्राहिम ने अपने रब के हुक्म से पेश की थी। ईद-उल-अजहा की नमाज के बाद अल्लाह से मोहब्बत को दुनिया की हर चीज से ऊपर रखने के जज्बे के साथ मुसलमानो ने कुर्बानी दी।
बकरीद को लेकर अररिया जिला प्रशासन की ओर से मस्जिदों और ईदगाह समेत करबल्ला के मैदान में सुरक्षा व्यवस्थाएं काफी मुकम्मल की गई।अररिया डीएम इनायत खान और एसपी अशोक कुमार सिंह के संयुक्त आदेश पर अररिया अनुमंडल क्षेत्र के 90 चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी और बलों की तैनाती की गई।वहीं फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के 97 स्थानों पर ईद-उल-अजहा को लेकर 97 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी और बलों की तैनाती की गई।
फारबिसगंज के करबल्ला मैदान में ईद-उल-अजहा की नमाज मौसम की अंगड़ाई के बीच हल्की बारिश की फुहार के बीच अता की गई।हजारों की संख्या में अजीम कुर्बानी को याद करते हुए सजदे में सिर झुके।जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद-उल-अजहा की एक दूसरे को बधाई दी।सुरक्षा में फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला और अपर एसडीओ रंजीत कुमार पुलिस अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर तैनात दिखे और नमाज अदायगी के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भीड़ को नियंत्रित करते मुस्तैद के साथ दिखे।
ईद-उल-अजहा के नमाज को लेकर जुम्मन चौक से रानीगंज मोड़ के पास से ही यातायात व्यवस्था को तत्काल नियंत्रित किया गया था।रास्ता को सजदा करने वालों के लिए खोला गया था।फारबिसगंज के तरह अररिया में भी विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह मैदान में सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर और एसडीपीओ रामपुकार सिंह की अगुवाई में नगर थाना पुलिस मुस्तैद दिखे और बारिश में भी विधि व्यवस्था संधारण में लगे रहे।
कुल मिलाकर मौसम की बेरुखी के बावजूद ईद-उल-अजहा को लेकर सजदा करने वालों में उत्साह दिखा और नए परिधानों में नमाज अदा की गई।ईद-उल-अजहा को लेकर पूरे जिले में उत्साह चरम पर है।