खूंटी। जिले मिनी बाबा धाम के श्रप में विख्यात बाब आम्रेश्वर धाम के सावन पूर्णिमा के मेले में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा मेला परिसर खचाखच भीड़ के कारण लगता था कि तिल धरने की जगह नहीं थी। इस बार दो माह तक चले श्रावणी महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ।
मेले में जिले के विभिन्न क्षेत्रों सहित अन्य दूरदराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पूर्णिमा के इस पारंपरिक मेले का आनंद उठाया। इस बार मौसम साफ रहने के कारण अहले सुबह से ही लोग बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंचने लगे थे। सावन पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर दूर दराज क्षेत्रों से अंगराबारी आए श्रद्धालुओं ने बाबा आम्रेश्वर धाम के पवित्र शिवलिंग का दर्शन-पूजन कर श्रावणी मेला का लुत्फ उठाया।
सुबह से शाम तक चले सावन पूर्णिमा के मेले में एक अनुमान के अनुसार दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और मेले में लगे डिजनीलैंड, इलेक्ट्रिक झूला, टावर झूला सहित मनोरंजन के अन्य साधनों का भरपूर आनंद लिया।मेले में प्रसाद, खिलौने श्रृंगार सहित नाना प्रकार की अन्य सैकड़ों दुकानें सजी थी, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में महिला, पुरुष जवान पूरे मेला परिसर में तैनात थे। इसके साथ ही जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से भी मेला परिसर की निगरानी की जा रही थी। इसके साथ ही जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों की सहायता के लिए पुलिस सहायता केंद्र और खोया पाया केंद्र स्थापित किया गया था।
दूसरी और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग खूंटी द्वारा भी सूचना सहायता केंद्र सह प्रदर्शनी शिविर लगाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जा रही थी। इस बीच गत मंगलवार से धाम परिसर में प्रारंभ हुए 48 घंटे के अखंड हरि कीर्तन का समापन शाम को हुआ। अखंड हरि कीर्तन के समापन व पूर्णाहुति के बाद शुद्ध घी से बने 151 किलो बुंदिया का प्रसाद लोगों के बीच बांटा गया।