रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जमीन घोटाला मामले में तीन राज्यों झारखंड, बिहार और कोलकाता में एक साथ 22 ठिकानों पर छापामारी की है। इस क्रम में ईडी के अधिकारियों ने रांची, हजारीबाग और सिमडेगा में भी छापेमारी की है। ईडी के अधिकारियों ने बड़गाईं सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) भानू प्रताप के सिमडेगा स्थित घर से जमीन संबंधी कई कागजात बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि सीआई भानू प्रताप जमीन संबंधी कागजातों को घर में छिपाकर रखता था। जरूरत पड़ने पर घर से संबंधित जमीन के कागजात में छेड़छाड़ कर जमीन की अवैध तरीके से खरीद और बिक्री की जाती थी। छापेमारी के दौरान ईडी ने जमीन की खरीद फरोख्त में शामिल कथित दलाल अफसर खान के यहां से कलकत्ता रजिस्ट्रार ऑफिस की फर्जी सील भी बरामद किया है। ईडी को जो दस्तावेज मिले हैं, उसपर कांके अंचल अधिकारी की मुहर भी लगी हुई है। एजेंसी ने बरामद किए हुए सभी दस्तावेज जब्त कर लिये हैं।
ईडी के अधिकारियों ने हजारीबाग बगोदर मार्ग पर बीएसएफ मेरु चौक में प्रज्ञा केंद्र संचालित करने वाले भरत प्रसाद के ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी ने उनके आवास परिसर में संचालित एसबीआई शाखा को भी खंगाल रही है।
सूत्रों ने बताया कि आईएएस छवि रंजन के बारे में जानकारी है कि उन्हें पहले सम्भवत: अंदेशा था कि ईडी उनसे पूछताछ करेगी, इसलिए उन्होंने पूछताछ करने से पहले एक मॉक ड्रिल की थी। उससे संबंधित कुछ कागज मिले हैं, जिसे देखने से प्रतीत होता है कि उन्होंने ईडी के संभावित सवाल के जवाब पूछताछ के स्टाइल में तैयार करवाये थे। इसके अलावा आईएएस छवि रंजन के करीबी प्रदीप बागची के घर पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। ईडी ने प्रदीप बागची के आसनसोल स्थित ऊषाग्राम के उद्यांचल टावर में छापा मारा है। साथ ही सूत्रों ने बताया कि बिहार के गोपालगंज जिले में भी ईडी की टीम गुरुवार की सुबह से छापेमारी कर रही है। गोपालगंज जिले कुचायकोट थाना क्षेत्र के बनतैल गांव में ईडी के अधिकारियों ने परिजनों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की है। बताया जा रहा है कि धनबाद जिले में एक एसडीपीओ पोस्टेड हैं। उनके यहां छापेमारी की जा रही है।