खूंटी । हुटूबदाग बस्ती के खेत में नगर पंचायत की ओर से खोद गए नये तालाब में गुरुवार को स्कूली छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान खूंटी के टंगराटोली गांव में रहनेवाले मुनूरेन होरो के पुत्र सैम होरो (12 ) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि छात्र सैम होरो शहर के पिपराटोली स्थित एक निजी विद्यालय बीएम नेशनल स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। स्कूल से ही अपने तीन मित्रों के साथ वह स्कूल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर उक्त तालाब को देखने गया था। उसके साथ स्कूल से तालाब गए उसके दोस्तों अभिषेक बोदरा, ओम साहू और ऋतिक बोदरा ने बताया कि तालाब में सैम होरो हाथ-पैर धोने लगा। इसी दौरान वह फिसलकर तालाब के गहरे पानी में चला गया। सैम को तालाब में डूबता देख उसके दोस्तों ने सहायता के लिए शोर मचाया। इस पर दूर खेत में काम कर रहे कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और तालाब के गहरे पानी में डूबे सैम को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बाद में घटना की सूचना मिलने पर उसके मां-बाप तालाब के पास पहुंचे। अपने इकलौते बेटे के शव को देखकर पिता मुनूरेन होरो सकते में आ गये, वहीं मां आशा होरो अपने लाडले के शव से लिपट कर रोने लगी। इससे वहां का माहौल गमगीन हो गया। बाद में खूंटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।