दुमका। प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप जिले के हंसडीहा पुलिस जप्त करते हुए दो अवैध कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही। गिरफ्तार आरोपियों में थाना क्षेत्र के हंसडीहा निवासी मो इसराईल अंसारी एवं हथगड़ गांव निवासी राजेश रंजन शामिल है। राजेश रंजन मूलरूप से गोड्डा जिले के नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी है। इसकी जानकारी हंसडीहा थाना में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ, जरमुंडी शिवेंद्र कुमार ने शनिवार को दी। एसडीपीओ ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि हंसडीहा थाना क्षेत्र के हथगड़ गांव निवासी राजेश रंजन के आवासीय मकान में चांद मेडिकल के मालिक मो इसराइल अंसारी द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ है।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व छापेमारी दल का गठन हुआ। टीम ने राजेश रंजन के घर छापेमारी की। जहां से 100 एमएल के 5160 पीस भरा 43 पेटी ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया। जिसकी कुल कीमत करीब 7 लाख 74 हजार आंकी गई है। मामले में पुलिस भादवी की धारा 420,120(बी), 272, 273, 414, 34 एवं धारा 8(सी) 21(सी)एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अवैध कारोबार में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है।