पटना। लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आते ही नेताओं के एक पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टी से जुड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस क्रम में शुक्रवार को जदयू के करीबी नेता ललन पासवान ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। कुछ दिन पहले ही ललन पासवान ने जदयू से इस्तीफा दिया था और आज उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ललन पासवान भाजपा में शामिल हुए। मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जदयू के नेताओं में नाराजगी काफी हद तक बढ़ गई है। जदयू नेता एक-एक करके पार्टी को छोड़ रहे है।जल्द ही कई और नेता जदयू का साथ छोड़ सकते हैं।
सम्राट चौधरी ने कहा कि 2020 में कम सीट आने के बाद भी पीएम मोदी ने कमिटमेंट के अनुसार नीतीश कुमार को सीएम बनाया था। उनको समय समय पर पीएम बनने का कीड़ा काटता है। राजद वाले आरक्षण खत्म करने का माहौल बनाते है, लेकिन राजद ने किसको आरक्षण दिया है सभी जानते है। लालू परिवार तुष्टीकरण की राजनीति करने में लगा रहता है।
चौधरी ने कहा कि लालू ने आरक्षण का लाभ अपने परिवार बेटे पत्नी और बेटी को दिया है। महिला आरक्षण बिल काफी दिनों से अटका रहा लेकिन राजीव गांधी के सपने को नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। 2024 केंद्र में पीएम मोदी की सरकार बननी तय है और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी।
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि, ललन पासवान जब छात्र थे तभी से वह राजनीति में सक्रिय है।12 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है और राजद और जदयू में कोई भी बड़े नेता शामिल नहीं हुए है। बल्कि लगातार कई नेता ने महा-गठबंधन को छोड़ा है। लगातार बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे है। लोकसभा चुनाव से पहले जदयू को टूटने से कोई नहीं बचा सकता है। जब से नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आगे करने की बात कही है, उसके बाद नेता उनके साथ रहने को तैयार नहीं है। जदयू के नेताओं को नीतीश की नेतृत्व तो पसंद करते है लेकिन तेजस्वी का नेतृत्व उन्होंने पसंद नहीं है।