पूर्वी चंपारण। जिले के चकिया थानाक्षेत्र में बीते रविवार को हुए ठेकेदार हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर हत्याकांड में नामजद आरोपी केसरिया थाना के सागर चुरामन गांव निवासी रूपेश सिंह को मंगलवार को मोतिहारी के छतौनी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि ठेकेदारी में वर्चस्व को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया।
उन्होने बताया कि घटना के सफल उद्भेदन के लिए एएसपी श्रीराज के नेतृत्व में चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह,अरेराज डीएसपी रंजन कुमार चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,पीपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार,कोटवा थानाध्यक्ष अनुज कुमार व जिला आसूचना इकाई के अधिकारियो एक एसआईटी गठित किया एसआईटी टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर हत्या कांड में संलिप्त अपराधियो की पहचान स्थापित करते हुए अपराधियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।इसी दौरान सूचना मिली कि हत्या कांड में संलिप्त एक अपराधी रूपेश सिंह मोतिहारी बस स्टैण्ड छतौनी में छुपा हुआ हैं।
सूचना मिलते ही एसआईटी दल के सदस्यों ने त्वतरित करवाई करते हुये बस स्टैण्ड छतौनी से उसे गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ के दौरान उक्त हत्या कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकर किया है।साथ ही उसके पास बरामद मोबाइल से भी कुछ सुराग मिले है,पुलिस को हत्या में पैसे की लेनदेन का भी साक्ष्य मिला है।उसने घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के सबंध में भी अहम जानकारी दी है,जिनके विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।