समस्तीपुर। बिहार में शराबबंदी के बावजूद यहां शराब कारोबार का खेल लगातार जारी है। बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार को छापेमारी कर पुलिस ने 20 कार्टन शराब जब्त किया है। खास बात यह है कि इस शराब की बरामदगी मुख्यमंत्री के पार्टी जदयू के विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट से की गयी है।
पुलिस ने शुक्रवार सुबह कुशेश्वर स्थान के जदयू विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट पर शराब का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना पर छापेमारी की । छापेमारी में पुलिस ने यहां से 20 कार्टन शराब जब्त किया । पुलिस ने बताया कि यह वाटर प्लांट जदयू विधायक के पैतृक आवास के बगल में है।
कुशेश्वर स्थान थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी। इसके लिए जिला से टीम आई थी। दो टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की है। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, विधायक के भाई प्रशांत हजारी मौके पर नहीं मिले हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।