लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई।
बैठक में जिले में 17 स्थानों पर स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण के संबंध में सदर प्रखण्ड, सेन्हा, भण्डरा और कुडू प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कुल छह एचएससी निर्माण कार्य में डुप्लीकेसी पायी गई है। इस संबंध में उपायुक्त ने तत्काल छह सीएससी में कार्य रोकने का निर्देश दिया। साथ ही उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन किया गया, जिसमें जिला यक्ष्मा पदाधिकारी और कार्यपालक दण्डाधिकारी पूजा कुमारी रहेंगी।
समिति ने जांच रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष समर्पित किये जाने का निर्देश दिया। साथ ही उन स्थानों के बदल अन्य छह स्थानों पर प्रस्ताव समर्पित किये जाने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने आयुष्मान भारत अंतर्गत प्राप्त फंड से सदर अस्पताल स्थित पीएसए प्लांट में एक तकनीकी सहायक और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक एक्स-रे तकनीशियन की व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन, लोहरदगा को दिया। बैठक में संस्थागत प्रसव, नेशनल डिवार्मिंग डे, एनीमिया मुक्ति संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की गई।