चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में स्टेशन के बाहर शुक्रवार रात को रात एक महिला के प्रेमी ने उसके पति के साथ मारपीट कर हत्या कर दी। आरोपित पत्नी को मौके से भगा कर ले गया। राहगीरों ने देखा तो इस घटना की जानकारी सदर थाना को दी। पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम करवाया। आरोपित को भी हिरासत में ले लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी में सामने आया कि निंबाहेड़ा कच्ची बस्ती हाल रेलवे स्टेशन के पास खानाबदोश रहने वाले विष्णु (36) पुत्र नानूराम रंगास्वामी की पत्नी मंजू कुछ माह पहले अपने प्रेमी बांसवाड़ा निवासी रमेश पुत्र नारू भील के साथ भाग गई थी। अभी पांच दिन पहले ही वह अपने प्रेमी को छोड़ कर वापस अपने पति विष्णु के पास लौट आई। इस बात से नाराज होकर आरोपित प्रेमी रमेश भील शुक्रवार देर रात को चित्तौड़गढ़ पहुंचा और मंजू को ले जाने की जिद करने लगा। इस बात पर विष्णु और रमेश में विवाद हो गया। इनमें विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। आरोपित रमेश ने आवेश में आकर सरिए और लठ से विष्णु पर वार किया, जिससे विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई।
बाद में आरोपित मौके से जबरन महिला को लेकर भागा निकला। इस मामले में सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा ने बताया कि विष्णु के मौत के बाद उसके तीन बच्चे लखन (12), लक्ष्मण (10) और जय (5) लाश के पास ही सो रहे थे। विष्णु की मौत रात करीब 11 बजे हो चुकी थी। राहगीर ने खून देख कर रात के डेढ़ बजे सदर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान तीनों बच्चे अपने पिता का नाम नहीं बता पाए। पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र रहने वाले कई रंगास्वामी समाज के लोगों को मौके पर बुलाया। बाद मृतक के बड़े बेटे रंजीत (17) को ढूंढ निकाला।
संभवत रंजीत मौके पर ही मौजूद रहा होगा और उसमें सब देखा होगा। जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसी ने बताया कि उसकी मां के प्रेमी ने उसके पिता की हत्या की है। हत्या करने के बाद वह उसकी मां को लेकर चला गया। पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया और चार घंटे में ही आरोपित रमेश को ढूंढ निकाला, जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।