झुमरीतिलैया (कोडरमा)। बेंदी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एलपीजी सेफ्टी क्लीनिक का आयोजन किया गया। मैसर्स रामपाल एजेंसीज झुमरीतिलैया द्वारा आयोजित इस क्लीनिक में बेंदी पंचायत के सभी गैस उपभोक्ताओं, स्कूली बच्चों तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों को एलपीजी का सही सुरक्षित इस्तेमाल, दुर्घटना से बचाव के साथ साथ बीमा से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई।
वहीं रामपाल एजेंसी के दीपक सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि रेगुलेटर का सही तरीके से नाॅव आन करने की जानकारी ओर यह भी कहा कि महिलाएं जब भी गैस चूल्हा के समीप काम करें तो वह सूती वस्त्र का ही प्रयोग करें, गैस लीकेज होने की हालत में कमरे का दरवाजा और खिड़की खोल दें और बिजली स्विच, माचिस या लाइटर का प्रयोग नहीं करें। वहीं पंचायत में लगभग 25 ग्राहकों का ई केवाईसी भी किया गया एवं इंडियन आयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा 10 केजी की कंपोजिट सिलेंडर लांच की गई है जो वजन रहित पारदर्शी तथा ब्लास्ट प्रूफ है।
इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच एक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों से गैस से सुरक्षा से संबंधित कुछ सवाल पूछे गए तथा प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तथा तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया। मौके पर पंचायत के गैस उपभोक्ता, स्कूल के शिक्षक, स्कूल के बच्चे, चंदन कुमार समेत पंचायत के अनेकों लोग मौजूद थे।