बेगूसराय। मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा 29 जुलाई (शनिवार) को मनाए जाने वाले मुहर्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। विभिन्न जगहों पर ताजिया का छोटा जुलूस शुक्रवार को निकला गया। शांति पूर्वक मुहर्रम संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
जिला प्रशासन ने मुहर्रम को शांतिपूर्वक मुहर्रम संपन्न करने के लिए सभी थाना सहित 280 जगह पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों को तैनात किया है। जिला भर में चिन्हित किए गए 123 जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ताजिया का पहलाम और वर्चस्व को लेकर शिया-सुन्नी में होने वाले तनाव तथा कांवरिया मार्ग पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
अखाड़ा के बीच समय, वर्चस्व एवं ताजिया आगे-पीछे करने को लेकर भी होने वाले विवाद पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को आहत करने वाले पोस्ट तथा छोटी-छोटी घटनाओं पर पुलिस की प्रशासन की पैनी नजर है। पिछले दिनों दो समुदाय के बीच हुई घटना एवं राष्ट्रीय स्तर के समसामयिक प्रकरण को लेकर प्रशासन कोई रिक्स लेने को तैयार नहीं है।
बीते दिनों हुए पटना एवं दरभंगा में एनआईए की करवाई, समान नागरिक संहिता का विरोध, शिक्षक भर्ती प्रदर्शन को लेकर भी प्रशासन की नजर है। जिले भर में बड़े पैमाने पर धारा-107, 110 एवं 116 के तहत कार्रवाई की गई है, बांड भराया गया है। अधिकारियों को जनप्रतिनिधि से संबंध बनाकर पल-पल की गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
व्हाट्सएप एवं फेसबुक सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जा रही है। सोशल मीडिया से अफवाह अधिक फैलता है, इसके मद्देनजर सोशल मीडिया सेल एक्टिव मोड में है। सभी अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी भी रखे गए हैं। सभी अस्पताल में डॉक्टर एवं एंबुलेंस के साथ टीम को अलर्ट पर रखा गया है।
निर्धारित मार्ग पर ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है तथा सभी जुलूस की मॉनिटरिंग होगी। दंगा निरोधक दस्ता को अलर्ट पर रखा गया है। क्विक रिस्पांस टीम भी तैयार है। सभी एसडीओ एवं डीएसपी अपने क्षेत्र के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। जबकि अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह एवं मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया को जिला का विधि व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है। डीएम एवं एसपी खुद हर पहलु पर नजर रख रहे हैं।