मुंबई। भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कर का गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के शानदार परफॉर्मेंस से सजा भोजपुरी लोकगीत ‘काला काला चश्मा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गाने को बहुत ही सुरीली आवाज में खुशी कक्कर ने गाया है, जिसे बार-बार सुनने में अच्छा लगता है। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव शानदार साड़ी में कयामत ढा रही हैं और इनके काला चश्मा का क्या कहना। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पार्टनर की दीवानी हैं और उनके हेयर स्टाइल, लुक, बॉडी फिटनेस आदि की खूब तारीफ कर रही हैं। वह कहती हैं कि ‘पिया साइन बाड़ा मरावले, आगे कलर बाड़ा करावले, भाव का डिजाइन बेमिसाल लगातs, राजा राउर बाल हो बवाल लगातs, काला काला चश्मा बवाल लागतs…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत काला काला चश्मा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर खुशी कक्कर की आवाज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदायगी बड़ा ही बेजोड़ है, जिसे देखने व सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है। इस गाने के गीतकार राकेश राजा, संगीतकार छोटू बंटी, वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर संदीप राज डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है।