WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। लांपुग थाना पुलिस ने नामजन बारला हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित अमृत होरो को गिरफ्तार किया है। आरोपित के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और हत्या के वक्त पहना हुआ कपड़ा बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गत 14 अप्रैल को ईटकी थाना निवासी सिलाबिना सुरीन ने लापुंग थाने में लिखित आवदेन दिया था कि उसके भाई की हत्या टांगी से मारकर कर दी गयी है। साथ ही बताया गया था कि उसी हत्या गांव के ही अमृत होरो ने की है। अमृत को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध नामजन बारला के साथ है।