कोलकाता। पश्चिम बंगाल में डेंगू के तेज होते संक्रमण रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सक्रिय हो गई हैं। विदेश से लौटते ही उन्होंने पार्टी नेताओं की यहां बैठक बुलाई है। इसमें उन्होंने विधायकों, सांसदों के अलावा, कोलकाता नगर निगम और अन्य पालिका प्रमुखों को शामिल होने को कहा है।
बताया गया है कि पूरे राज्य में साफ-सफाई और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री निर्देश दे सकती हैं। कल शाम यानी मंगलवार शाम को यह बैठक होनी है। डेंगू के मौजूदा हालात के साथ ही मुख्यमंत्री इससे निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने और घर-घर जाने का निर्देश दे सकती हैं। बहरहाल सीएम के इस कदम पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे समय में जब राज्य में डेंगू का संक्रमण तेज है और मानसून भी अपने अंतिम चरण में है तब इस तरह की तैयारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी के विदेश दौरे पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राज्य में लोग मर रहे हैं लेकिन ममता उनके दर्द को नहीं समझतीं। इसलिए विदेश का लग्जरी सफर कर रही हैं। पश्चिम बंगाल में 30 हजार से अधिक लोग डेंगू की चपेट में हैं। अकेले कोलकाता में 10 दिनों में एक हजार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। एक ही दिन में छह लोगों की मौत भी दो दिन पहले ही हुई है।