WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोलकाता। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं दी है। रविवार सुबह उन्होंने माइक्रोवेव ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा है कि टी-20 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को मेरी हार्दिक बधाई!
उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराया है। भारत ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2007 की ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। अब टीम इंडिया क्रिकेट में चैंपियन बनी है।