WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
देवघर। देवरी प्रखंड अंतर्गत भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को संदिग्ध हालात में घायल मजदूर की इलाज के दौरान देवघर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वह कोलडीह गांव का रहने वाला था।
मृतक मजदूर कान्हू मरांडी (45) के पुत्र साइमन मरांडी ने कहा कि उसके पिता फुटबॉल मैच देखने खोटो गांव गए थे। वह भी उनके साथ था। बारिश के दौरान खेल मैदान से बिना बताए कहीं चले गए। खोजबीन के दौरान उसके मामा सुभाष ने फोन कर बताया कि चतरो-देवघर मुख्य मार्ग पर चकाई थाना क्षेत्र के चिलखारी गांव के पास कान्हू घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ है। सूचना पर वह वहां पहुंचा और मामा के साथ उसे चकाई अस्पताल भेज दिया। प्रारम्भिक उपचार के बाद उसे देवघर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।